खैरागढ़/राजनांदगांव :गंडई के वार्ड 12 में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. गंडई में कोरोना से मौत का यह पहला केस है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद उसे कोविड-19 हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग की मौत की खबर के बाद से नगर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत बढ़ गई है.
बुजुर्ग की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम उसके संपर्क में आए लोगों की पतासाजी में जुटी है, ताकि उनकी भी जांच की जा सके. हालांकि यह मुश्किल काम है. क्योंकि बुजुर्ग गंडई के नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स में दुकान संचालित करता था. यही वजह है कि भीड़ वाली जगह के कारण बुजुर्ग कोरोना पॉजीटिव आया था.
पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 40 हजार 634
कम रिकवरी रेट ने बढ़ाई परेशानी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं मरीजों का रिकवरी रेट कम होने की वजह से भी स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी खड़ी कर रही है, क्याेंकि जिस तरह मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, उस हिसाब से लोग स्वस्थ्य नहीं हो रहे हैं. इस वजह से प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है.
49 पॉजीटिव केस
गंडई क्षेत्र में पिछले सप्ताह 23 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन इस सप्ताह तक यह संख्या 49 हो गई है. इसमें बुजुर्ग के परिवार के भी एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. वहीं शुक्रवार को गंडई की वार्ड 12 में रहने वाले 29 वर्षीय महिला पॉजीटिव आई है.
बिलासपुर में 318 नए संक्रमित
बिलासपुर में शुक्रवार को रिकॉर्ड के मुताबिक 318 नए संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है, जिसमें 43 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र के और 275 मरीज शहरी हैं. रेलवे के अधिकारी- कर्मचारी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सहित हर आयु वर्ग के लोग अब कोरोना के चपेट में हैं. जिले में नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,617 तक पहुंच गया है, इसमें 1,244 ठीक हो गए हैं, लेकिन 1,331 केस अब भी एक्टिव हैं. करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है.