राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के डकोटोला गांव में एक तेंदुआ मुर्गी का शिकार करने के चक्कर में अंकालू हिड़मे के घर में घुस गया. जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ लिया.
हिडकोटोला के अंकालु हिड़मे का घर गांव के अंतिम छोर पर बना है. अंकालू हिड़मे के घर से ही जंगल शुरू हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को एक मादा तेंदुआ के साथ एक शावक इलाके में घूम रहा था. इसी दौरान शावक एक बुजुर्ग महिला के घर में पीछे के हिस्से से घुस आया. वहीं मादा तेंदुआ घर के बाहर थी. जिसके बाद महिला ने लाठी से डराकर मादा तेंदुआ को तो भगा दिया. लेकिन, जैसे ही वह घर के अंदर घुसी तो उसने देखा घर में एक शावक पहले ही मौजूद है. महिला जब घर में घुसने का प्रयास कर रही थी तो शावक गुर्राने लगा. जिससे घबरा कर महिला वापस बाहर निकल आई और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद महिला ने पीछे के रास्ते को भी ईंट से बंद कर दिया.