राजनादगांव : खुज्जी विधायक छन्नी साहू और उनके पति चंदू साहू के ऊपर गांव के ही एक ग्रामीण ने निजी कृषि जमीन पर घुरुआ बनाकर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया (Once again itchy MLA and her husband in trouble) है. इतना ही नही ग्रामीण ने विधायक और उसके पति के ऊपर मानसिक प्रताड़ना देने का भी आरोप लगाया. ग्रामीण के मुताबिक जब उसने जमीन पर कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया तो ग्रामीण को राजनीतिक धौंस और प्रताड़ित किया गया.
क्या है पूरा मामला : विधायक के गांव पैरीटोला में रहने वाले ग्रामीण श्याम दास साहू ने विधायक ( Khujji MLA Chhanni Sahu) और उसके पति के ऊपर निजी जमीन पर घुरुवा बना कर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण के मुताबिक उससे जबरन जमीन के पेपर पर साइन करवाकर निर्माण करवाया गया है.
निजी जमीन पर घुरुवा निर्माण : पीड़ित ग्रामीण ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में कहा कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू और उसके पति चंदू साहू ने उसकी भूमि पर घुरुवा का निर्माण करवा लिया. साथ ही साथ गांव के अन्य लोगों ने भी उसकी 10 से 15 डिसमिल जमीन पर कब्जा करके घुरुवा (Ghurva construction on private land) बनाया.