छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली के दिन अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान, तो जाना पड़ सकता है हवालात - शराब पीकर वाहन न चलाएं

होली के त्योहार के दौरान अगर शहर में तीन लोग एक ही बाइक पर बैठकर निकले, या फिर मुखौटा डालकर होली खेलने की कोशिश की, तो पुलिस शांति भंग करने के आरोप में तत्काल गिरफ्तार कर लेगी.

मुखौटा डालकर तीन सवारी घूमे, तो पकड़ लेगी पुलिस
मुखौटा डालकर तीन सवारी घूमे, तो पकड़ लेगी पुलिस

By

Published : Mar 7, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 11:20 PM IST

राजनांदगांव: होली के त्योहार के दौरान अगर शहर में अगर एक बाइक पर तीन सवारी दिखाई दिए, या फिर किसी ने मुखौटा लगाकर होली खेलने की कोशिश की तो, पुलिस शांति भंग करने के आरोप में उसे तत्काल गिरफ्तार कर लेगी. जी हां शांति समिति की बैठक में पुलिस ने फैसला लिया है कि इस बार हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी. इसके साथ ही शहर की सड़कों पर मुखौटा लगाकर तीन सवारी घूमने वाले लोगों पर भी पॉइंट लगाकर नजर रखी जाएगी.

होली के दिन अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान

कोतवाली पुलिस ने शनिवार को शांति समिति की बैठक लेकर के शहर के नागरिकों और मीडिया से होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सुझाव मांगा. बैठक में लोगों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, जिनमें मुखौटा लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और त्योहार में नशे की हालत में मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग रखी गई है.

नहीं होगी पानी की कमी
शांति समिति की बैठक में महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुईं, यहां जनता से सीधे तौर पर उनके पास पानी की किल्लत को लेकर के सवाल उठे, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ' त्योहार के मद्देनजर पानी की आपूर्ति को लेकर आज ही निगम में जल प्रदाय विभाग से बैठक हुई है. पानी की कमी त्यौहार के दौरान नहीं होगी इस बात की उन्होंने लोगों को विश्वास भी दिलाया है.

होली में रखे इन बातों का ध्यान
बैठक में सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि 'लोगों को होली त्योहार में सौहार्द्र बना कर रखना होगा. इसके लिए पुलिस लगातार अपील कर रही है'. उन्होंने कहा कि 'होली खेलने के दौरान लोग इन बातों का विशेष ध्यान रखें'.
1. शराब पीकर वाहन न चलाएं
2. आसपास के मोहल्ले में झुंड में जाकर हुडदंग न करें
3. चौक चौराहे पर बैठकर शराब और मनोरंजन के नाम पर ताश न खेलें
4 किसी भी व्यक्ति के ऊपर जबरदस्ती रंग न डालें
5. आसपास के इलाके में संदिग्ध गतिविधियां होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें

Last Updated : Mar 7, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details