राजनांदगांव: जिले में एक बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे चलकर आई और अपना मत डाला है. लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान आज है. आज छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कांकेर लोकसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल मतदान केंद्र - 2022 कुल मतदान दल - 2022 एवं 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल कुल मतदाता - 15 लाख 50 हजार 585 पुरुष- 7 लाख 65 हजार 236 महिला- 7 लाख 85 हजार 315