राजनांदगांवः जिले के कांग्रसियों ने आरोप लगाया है कि कुछ कथित भाजपा नेताओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) व पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी (indecent remark) की है.
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस के यहां शिकायत की. कहा कि इस तरह की टिप्पणी से लोगों की भावनाओं पर चोट (hurt people feelings) पहुंचा है. सांप्रदायिक दंगा (Communal riot) भड़काने की कोशिश की जा रही है.
राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) कुलबीर सिंह छाबड़ा और महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जनपद यात्रा करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया साइट (social media site) के एक व्हाट्सएप ग्रुप का स्क्रीन शॉट (screen shot of whatsapp group) दिखाते हुए शहर के भाजपा पार्षद पारस वर्मा और भाजपा कार्यकर्ता रमेश नारायणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप जय-जवान, जय-किसान में पारस वर्मा व रमेश नारायणी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ अशोभनीय, आपत्तिजनक पोस्ट की गई है. वहीं भाषाओं में भेद करके सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश भी की गई है.