राजनांदगांव के ग्रामीणों इलाकों में कोरोना के बढ़े मामले - Corona Alert
राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. मंगलवार को 321 नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
राजनांदगांव में कोरोना
By
Published : Mar 31, 2021, 10:25 AM IST
|
Updated : Mar 31, 2021, 11:23 AM IST
राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोविड से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से मंगलवार को 321 कोरोना पॉजिटिव में सामने आए हैं. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
बढ़ रहे कोरोना के केस
मंगलवार को मिले 321 कोरोना मरीज
321 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. क्योंकि वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है और हालात चिंताजनक हो सकते हैं.
संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा
जिले में अब तक 22 हजार 245 केस आ चुके हैं. इनमें 20 हजार 678 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 1356 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 211 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 157 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 164 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.
ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फैल रहा कोरोना
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 321 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
सरकारी अस्पताल
संक्रमण का आंकड़ा
अंबागढ़ चौकी
2
छुईखदान
26
छुरिया
2
डोंगरगांव
5
डोंगरगढ़
45
खैरागढ़
35
मानपुर
0
मोहला
0
राजनांदगांव ग्रामीण
45
नगर निगम
157
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील
कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.