छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में रिकॉर्ड 447 पॉजिटिव मरीज - corona patients in Rajnandgaon

राजनांदगांव में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. बुधवार को 400 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में आ गया है. वैक्सीनेशन को बढ़ाया जा रहा है.

https://react.etvbharat.com/hindi/chhattisgarh/state/bilaspur/21-corona-positives-found-in-24-hours-in-gorella-pendra-marwahi/ct20210401075552744
राजनांदगांव में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

By

Published : Apr 1, 2021, 10:23 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोविड से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से बुधवार को रिकॉर्ड 447 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. अगर स्थिति इसी तरीके से बिगड़ती रही तो जिले में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ जाएगा और हालात काफी खराब होंगे.

राजनांदगांव में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

कोरोना के बढ़े केस से स्वास्थ्य विभाग परेशान

447 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. क्योंकि वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. हालात चिंताजनक हो सकते हैं. हालांकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है और लगातार वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर जोर लगा रहा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 24 घंटे में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव में कोरोना के आंकड़े

जिले में अब तक 22 हजार 692 केस आ चुके हैं. इनमें 20 हजार 718 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 1761 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 213 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 187 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 260 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फैल रहा कोरोना
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 321 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

'हाथों को लगातार धोए और मास्क जरूर पहने'

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

टूटे सभी रिकॉर्ड: 4,563 नए मरीज और 28 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. बुधवार को अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में 4 हजार 563 नए केस मिले हैं. वहीं 28 लोग जिंदगी की जंग हार गए. 27 मार्च को 3 हजार 162 मरीज मिले थे. 30 मार्च को मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 108 पहुंच गई थी. लेकिन बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और कोरोना के अबतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

राजधानी रायपुर में कोरोना विस्फोट

अकेले राजधानी रायपुर में बुधवार को 1291 नए मरीज मिले हैं. अब रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हजार 469 हो गई है. वहीं 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

जानिए छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट का रेट

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में भी बुधवार को 1199 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 55 हो गई है. यानी एक्टिव मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में दुर्ग नंबर वन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details