राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में जहां अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, वहीं लखोली इलाके के हालात बेकाबू हो चुके हैं. अब तक यहां कोरोना के कुल 102 मामले सामने आ चुके हैं. लखोली के बिगड़ते हालात ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है.
शहर के लखोली इलाके के करीब 5 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं. इन वार्डों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके चलते इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग यहां पर सर्वे करवाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है, साथ ही लोगों के सैंपल लेने का काम भी जारी है.
अब तक मिले 102 पॉजिटिव मरीज
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, लखोली में अब तक कोरोना के 102 मामले सामने आ चुके हैं. ये शहर का यह सबसे बड़ा इलाका है जो अति संक्रमित क्षेत्र के दायरे में है. लखोली इलाके में सबसे पहला केस 17 जून को आया था. इसके बाद इस इलाके से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं.
SPECIAL: रोज कमाने खाने वालों पर लॉकडाउन की मार, सबसे ज्यादा ऑटो ड्राइवर हुए प्रभावित
रोजाना लिए जा रहे 300 सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो करीब 12 हजार की आबादी वाले इस इलाके से रोजाना 300 सैंपल लिए जा रहे हैं. यह सैंपल संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के हैं. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पूरे इलाके में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है.
लखोली में ऐसे बढ़ा संक्रमण का दायरा
- 17 जून को 1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
- 18 जून को 3 मामले आए सामने
- 19 जून को 8 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
- 20 जून को 43 मरीज आए सामने
- 21 जून को 3 मामलों की पुष्टि
- 27 जून को मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
- 28 जून को 21 मरीजों की पुष्टि
- 3 जुलाई को 3 पॉजिटिव केस मिले.
- 6 जुलाई 13 मामले आए सामने.
बस्तर में कोरोना का विस्फोट जारी, संभाग में कुल 26 मरीजों की पुष्टि
राजनांदगांव कोरोना मीटर
- कुल पॉजिटिव केस की संख्या- 377
- डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या- 323
- एक्टिव केस केस की संख्या- 52
- कोरोना से मौत की संख्या- 3
सर्दी-खांसी के 98 मामले
इलाके के ज्यादातर श्रमिक शहर के भीतर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करते हैं. ऐसी स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ने का अंदेशा रहता है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. इसलिए लखोली के हालात पर जल्द से जल्द काबू पाने की स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक हालात काबू में नहीं आ सके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे करवाकर इलाके में सर्दी, खांसी और बुखार के 98 मरीजों के भी सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
सैंपल लेने और सर्वे का काम जोरों पर
मामले में सीएमएचओ (CMHO) मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लखोली के हालात चिंताजनक हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार यहां पर सर्वे करवा रहा है. साथ ही कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. इसके चलते हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. लगातार सैंपल लेने का काम भी किया जा रहा है.