राजनांदगांव/खैरागढ़:शहर सहित पूरे इलाके में दिनो-दिन कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को 4, गुरूवार को 7 और शुक्रवार को 5 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की गई है. शुक्रवार को एंटीजन टेस्ट में शहर के पीएचई में पदस्थ गंजीपारा का बुजुर्ग और ग्रामीण इलाके में खपरीतेली से 62 साल के बुजुर्ग सहित, दामरी में दो और घुमका थाने में पदस्थ ठेलकाडीह निवासी एक पुलिस जवान संक्रमित पाए गए हैं.
25 एक्टिव केस
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी को खैरागढ़ के पाॅलिटेक्निक काॅलेज के गर्ल्स हॉस्टल में बनाए कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया है. अब यहां 16 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. ब्लॉक में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. जबकि 46 मरीज इलाज के बाद अपने घर वापस लौट गए हैं. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भी कोरोना को मात देकर घर लौट चुकें हैं. इसके अलावा पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेसी नेता के भी पाॅजीटिव होने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक इलाज के लिए राजधानी गए पूर्व जनपद सदस्य के इलाज से पहले डॉक्टरो ने उन्हें टेस्ट कराने कहा था. टेस्ट की रिपोर्ट गुरूवार शाम को मिली. जिसमें वो पाॅजीटिव पाए गए और होम आइसोलेट हो गए हैं.