राजनांदगांव: खैरागढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. स्थानीय कोविड केयर सेंटर में अब किसी मरीज का इलाज नहीं हो रहा है. ब्लॉक में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. इनमें से दस मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. चार मरीजों का इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. जबकि एक मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है.
संक्रमितों का आंकड़ा 1,462 तक पहुंचा
खैरागढ़ ब्लॉक में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 462 पहुंच गया है. इसमें शहर के 736 और ग्रामीण इलाकों से कुल 726 मरीज शामिल है. अब तक 1,447 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. 15 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्थानीय कोविड केयर सेंटर में 603 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इनमें से 557 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 46 मरीजों को अन्य बिमारियों के चलते एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.