राजनांदगांव:केंद्र की महत्वकांक्षी योजना कही जाने वाली गरीब कल्याण योजना में राजनांदगांव जिले का नाम शामिल नहीं किया गया है. इसका राजनांदगांव में जमकर विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में NSUI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाने का प्रयास किया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
राजनांदगांव: 1 हजार सैंपल में 616 की रिपोर्ट निगेटिव, कलेक्शन अब भी जारी
NSUI के कार्यकर्ताओं ने सांसद के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राजनांदगांव जिले के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. छत्तीसगढ़ पहले ही गरीब राज्यों की श्रेणी में आता है, बावजूद इसके न छत्तीसगढ़ राज्य का नाम इस योजना में शामिल किया गया और न ही राजनांदगांव का. जबकि राजनांदगांव जिले से बीजेपी सांसद इस मामले में हस्तक्षेप कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना उत्तरदायित्व नहीं निभाया.'