राजनांदगांव:मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है. लगातार कलेक्टर टीके वर्मा को इस मामले में शिकायतें मिल रही हैं. इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. अब इन अधिकारियों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पूरी व्यवस्थाओं की देखरेख की जिम्मेदारी रहेगी.
शिकायतों के बाद नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री और कोविड केयर सेंटर में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राजनांदगांव जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 1 कोविड ट्रीटमेंट हास्पिटल एवं 3 कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया गया है. कोविड ट्रीटमेंट हास्पिटल और कोविड केयर सेन्टर में उपचार के दौरान मरीजों, परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नोडल अधिकारी रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान संबंधी शिकायतों के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों और निजी अस्पतालों से समन्वय भी करेंगे.
हर दिन देनी होगी रिपोर्ट
सभी नोडल अधिकारियों को अपर कलेक्टर और नोडल अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम राजनांदगांव हरिकृष्ण शर्मा मोबाईल नंबर 9340249714 के निर्देशन एवं नियंत्रण में काम करने को कहा गया है. नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी से समन्वय स्थापित कर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है.