राजनांदगांव:राजनांदगांव में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहींखैरागढ़ की बात की जाए तो पिछले 15 दिनों से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना चार-पांच मौतें हो रही हैं. शुक्रवार को एक मृत व्यक्ति को संदेही मानकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया है. लेकिन वह एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव निकला. एक अच्छी खबर ये भी है कि शुक्रवार को कोरोना से एक भी मौत सरकारी आंकड़े के मुताबिक कोरोना से नहीं हुई. 2 दिन में 210 मरीज ठीक हुए हैं.
एम्स में हुई थी पहली मौत
कोरोना की दूसरी लहर के कारण पहली मौत 1 मार्च को हुई थी. गांव बफरा की रहने वाली 47 साल की महिला की राजधानी स्थित एम्स अस्पताल में मौत हुई थी. जिसके बाद से कोरोना की दूसरी लहर में खैरागढ़ से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.