छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव को मिली थोड़ी राहत, रविवार को नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज

बीते तीन दिनों से जिले में आ रहे कोरोना मरीजों को लेकर रविवार को राहत भरी खबर आई है. बता दें कि बीते तीन दिन में कोरोना के 21 मरीज सामने आए हैं, वहीं रविवार को एक भी मरीज नहीं मिला है. जो जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है.

21 patients found in last 3 days  from rajnandgaon
बीते 3 दिनों में मिले 21 मरीज

By

Published : May 24, 2020, 10:50 PM IST

Updated : May 27, 2020, 3:24 PM IST

राजनांदगांव:जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर से जिले को रविवार को थोड़ी राहत जरूर मिली है. देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है. जिलेवासियों के लिए यह राहतभरी खबर है.

बता दें कि बीते दिन से जिले में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे थे. हालांकि खतरा टला नहीं है. दो दिन पहले ही डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर छह वन विभाग के कर्मचारियों के सैंपल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.

बीते 3 दिनों में मिले 21 मरीज

जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे. बीते 3 दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे. गुरुवार को 4, शुक्रवार को 5 और शनिवार को 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. लगातार बढ़ रही संख्या से स्थिति खराब हो सकती है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के हिसाब से कोविड-19 अस्पताल तैयार किया है. जहां मरीजों का उपचार किया जाना है. बता दें कि अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 एक्टिव के सामने आए हैं, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है.

संक्रमण को हल्के में ले रहे लोग

बता दें कि जिले में 21 एक्टिव के सामने आ चुके हैं, इसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. खासकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी जनता नहीं कर पा रही है. इसके चलते संक्रमण के फैलने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता.

लोगों को सावधानी बरतनी होगी

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी. घर से निकलते वक्त मास्क और ग्लब्स जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए अपने नियमित काम के दौरान चीजों को हाथ लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें या फिर बार-बार हाथ धोने की आदत डालें. इसके साथ ही मास्क को बार-बार हाथ न लगाएं.

Last Updated : May 27, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details