राजनांदगांव:नवनिर्वाचित महापौर और निगम सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को पंडित गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर और सभापति को पदभार ग्रहण कराया. इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने नवा राजनांदगांव बनाने का संकल्प भी लिया है.
पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 10 नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस ने राजनांदगांव में बेहतर प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण कांग्रेस को यहां पर जीत मिली है. उन्होंने गढ़बो नवा राजनांदगांव पर कहा कि जिस तरीके से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर कांग्रेस काम कर रही है. निश्चित तौर पर राजनांदगांव भी नए स्वरूप में दिखाई देगा. उन्होंने राज्य की स्थिति पर आकलन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 40% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. 37% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. 40% बालिका कमजोर हैं. इन सब कमियों को दूर करने के बाद ही नए छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सकता है.
लागू नहीं करूंगा NRC
उन्होंने CAA और NRC पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेकार के कानून राज्यों पर थोपना चाहती है. CAA और NRC जैसे कानून का भारत में कोई मतलब नहीं है. इसके बाद भी केंद्र की सरकार इस कानून को लागू करके जनता को सिर्फ परेशान करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अंग्रेजी में योजनाएं लाकर लोगों को गुमराह करने का ही काम कर रही है.