राजनांदगांव: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पेंड्री स्थित नए मेडिकल कॉलेज भवन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यहां मंगलवार से सर्दी, खांसी और बुखार के लिए ओपीडी शुरू कर दी गई जाएगी. यहां पर आईसीयू की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए अलग से करीब 150 बेड वाला वार्ड बनाया गया है. कलेक्टर ने ओपीडी शुरू होने से पहले वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
राजनांदगांव: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 150 बिस्तर का अस्पताल शुरू - राजनांदगांव में नया मेडिकल कॉलेज
पेंड्री स्थित नए मेडिकल कॉलेज भवन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यहां मंगलवार से सर्दी, खांसी और बुखार के लिए ओपीडी शुरू कर दी गई जाएगी. यहां पर आईसीयू की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए अलग से करीब 150 बेड वाला वार्ड बनाया गया है.
यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 150 बेड के साथ ही उपकरणों से सुसज्जित 26 बेड की आईसीयू की व्यवस्था होगी. वहीं डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के रहने और भोजन का प्रबंध किया जा रहा है. नए मेडिकल कॉलेज भवन में मौसमी बुखार से लेकर हर तरह की बीमारी का इलाज हो पाएगा. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं नई सुविधाओं का भी लाभ मिल पाएगा.
नए मेडिकल कॉलेज भवन में शिफ्टिंग को लेकर दो बार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला प्रशासन सहित कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को आदेश दिया था, लेकिन तकरीबन 6 महीने के बाद भी यह प्रक्रिया अधर में लटकी रही. वहीं कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन को मजबूरन नए भवन की शिफ्टिंग करानी पड़ी.