राजनांदगांव: जिले में अलग-अलग राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये मजदूर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गुजरात से आए हैं. इसके अलावा डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम जंतर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाला एक मजदूर भी पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन सभी पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं मरीजों को कोविड-19 अस्पताल लाए जाने की तैयारी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तीसरे दिन भी चार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि चारों मरीज प्रवासी मजदूर हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. इस दौरान जांच में इनमें लगातार कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए, जिसके बाद मरीजों की जांच की गई. जांच में चारों पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोविड-19 अस्पताल किया जाएगा शिफ्ट
CHMO मिथिलेश चौधरी ने बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उनका इलाज किया जाएगा. वहीं प्रशासन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार कर रही है, ताकि मजदूरों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा सके. राजनांदगांव में अब तक कोरोना के 10 केस सामने आ चुके हैं, वहीं एक पॉजिटिव केस को ठीक किया जा चुका है. बचे हुए सभी 9 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 11 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 67, AIIMS में होगा प्लाजमा थैरेपी का क्लीनिकल ट्रायल
एक्टिव केस की संख्या 67
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 128 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर हैं. जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं. वहीं सभी क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे मजदूरों का टेस्ट किया जा रहा है.