राजनांदगांव: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के गौरी नगर इलाके में स्थित नाले से नवजात मिला है. बताया जा रहा है कि कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात नवजात नाले में जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा. सुबह जब मासूम की रोने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तब जाकर उनकी नजर नाले पर पड़ी, जहां नवजात नाले में पड़ा था.
नवजात मिलने की खबर मिलते ही पुलिस की सर्चिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां नवजात को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मुताबिक नवजात की हालत काफी नाजुक थी. वहीं रात भर पानी में होने की वजह से शरीर को काफी नुकसान हुआ है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज जारी है.