छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : नाले में मिला नवजात का शव, 15 दिन में तीसरा मामला - अस्पताल

राजनांदगांव में नाली में नवजात का शव मिला है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

नवजात बच्ची का शव
नवजात बच्ची का शव

By

Published : Dec 16, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:58 PM IST

राजनांदगांव :मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास से गुजरने वाली नाली में नवजात का शव मिला है. लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

नाले में मिला नवजात का शव

पुलिस ने बताया कि नवजात बच्ची का शव मिला है, जो 5 से 6 दिन पहले हुई थी.

पढ़ें: पुलिसकर्मी के बेटे ने दर्री डैम में लगाई छलांग, मछुआरों और 112 की टीम ने बचाई जान

नवजात बच्ची के शव मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. 15 दिन के अंदर ये तीसरा मामला सामने आ चुकी है. वहीं तीनों ही मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चौकी प्रभारी ठगिया चंद्रवंशी का कहना है कि नवजात बच्ची के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी मिल चुके हैं नवजात के शव

  • पहला मामला राजीव नगर का है, जहां नवजात बच्चे का शव मिला था.
  • दूसरा मामला गौरी नगर इलाके का है, जहां नवजात शिशु नाले में पड़ा मिला था.
  • तीसरा मामला श्रीराम पैथोलॉजी का है, जहां नाली में नवजात शिशु का शव मिला था.
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details