छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना से मरने वाले युवक की पत्नी-बेटा भी मिले कोविड 19 पॉजिटिव, इलाज जारी

राजनांदगांव में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. इनमें दो अंबागढ़ चौकी, दो खैरागढ़, एक डोंगरगढ़ और तीन राजनांदगांव शहर के हैं, जिनको कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

new-8-patients-of-corona-virus-identified-in-rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना के 8 नए मरीजों की पहचान

By

Published : Jun 19, 2020, 3:04 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:42 PM IST

राजनांदगांव:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 4 दिन पहले लखोली निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन 32 लोगों का सैंपल लिया था. सैंपल को एम्स रायपुर में जांच के लिए भेजा गया था. जहां मृत युवक की पत्नी और उसके बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना से मरने वाले युवक की पत्नी-बेटा मिले पॉजिटिव

इसके अलावा अंबागढ़ चौकी में कार्यरत डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके यहां काम करने वाले दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तो वहीं डोंगरगढ़ में भी एक लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित मिला है. इस बीत की CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने पुष्टि की है.

राजनांदगांव में कोरोना के 8 नए मरीजों की पहचान

चीन की नापाक हरकत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, चीन के झंडे को जलाया

राजनांदगांव में कोरोना के 8 नए मरीजों की पहचान

इस दौरान डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जाना है, जिसे देखते हुए एंबुलेंस के जरिए उन्हें लाने की तैयारी की जा रही है. इन सभी को लेकर गुरुवार को राजनांदगांव में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें दो अंबागढ़ चौकी, दो खैरागढ़, एक डोंगरगढ़, तीन राजनांदगांव शहर के मरीज हैं.

राजनांदगांव: कांग्रेस की साइकिल रैली, महंगाई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

अब तक जिले से 88 केस

राजनांदगांव जिले से अब तक कुल 88 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें अधिकांश मरीजों का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है. वहीं कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को एम्स रायपुर के लिए रेफर किया जा रहा है. अस्पताल में अब तक कोरोना के 25 केस एक्टिव हैं, शेष मरीजों को इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

SPECIAL: लॉकडाउन में राजनांदगांव नगर निगम ने 2 करोड़ का राजस्व किया वसूल

सावधानी बरतना बेहद जरूरी

  • कोरोना वायरस को लेकर CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताई सावधानियां.
  • शहरवासी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें.
  • ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहें.
  • वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करें.
  • प्रोटोकॉल का पालन करने से संक्रमण से बचा जा सकता है.
  • संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें.
  • घर पर रहकर समय-समय पर हाथ धोते रहें.
Last Updated : Jun 19, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details