राजनांदगांव:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 4 दिन पहले लखोली निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन 32 लोगों का सैंपल लिया था. सैंपल को एम्स रायपुर में जांच के लिए भेजा गया था. जहां मृत युवक की पत्नी और उसके बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसके अलावा अंबागढ़ चौकी में कार्यरत डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके यहां काम करने वाले दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तो वहीं डोंगरगढ़ में भी एक लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित मिला है. इस बीत की CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने पुष्टि की है.
चीन की नापाक हरकत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, चीन के झंडे को जलाया
राजनांदगांव में कोरोना के 8 नए मरीजों की पहचान
इस दौरान डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जाना है, जिसे देखते हुए एंबुलेंस के जरिए उन्हें लाने की तैयारी की जा रही है. इन सभी को लेकर गुरुवार को राजनांदगांव में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें दो अंबागढ़ चौकी, दो खैरागढ़, एक डोंगरगढ़, तीन राजनांदगांव शहर के मरीज हैं.