डोगरगांवः नगर में सवा करोड़ की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन बन रहा है. हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण कार्य PWD विभाग ठेकेदार के जरिए करा रहा है. लेकिन स्कूल भवन निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है. भवन निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री बेहद ही निम्न स्तर की है. साथ ही विभाग कार्यों की देखरेख नहीं कर रहा है. लिहाजा ठेकेदार लापरवाही पूर्वक काम कर रहें हैं.
बता दें इलाके के लोग कई सालों से स्कूल भवन निर्माण की मांग कर रहे थे. इससे पहले किराए के भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा था. मांगों पर ध्यान देते हुए शासन ने भवन निर्माण का निर्णय लिया. जिसके बाद सवा करोड़ की लागत से स्कूल भवन निर्माण कराने का काम PWD विभाग को दिया गया है. विभाग ठेकेदार के जरिए काम करवा रहा है.
पढ़ें:कोरबा: पहंदा गांव में 3 साल बाद भी नहीं बना स्कूल, अधर में लटका नौनिहालों का भविष्य