छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण को लेकर NCC कैडेट्स ने निकाली रैली - राजनांदगांव में NCC कैडेट्स

NCC कैडेट्स ने सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली.

NCC कैडेट्स ने अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली

By

Published : Oct 18, 2019, 3:31 PM IST

राजनांदगांव:सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट की मांग को लेकर शुक्रवार को जिलेभर के NCC कैडेट्स सड़क पर उतरे. NCC कैडेट्स ने शहर में रैली निकालकर सरकार के रवैये के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.

सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण को लेकर NCC कैडेट्स ने निकाली रैली

कैडेट्स की मांग है कि, उन्हें सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाए. वहीं आयु सीमा में भी 2 वर्ष की छूट दी जाए. NCC कैडेट्स को वर्तमान में केवल सेना की नौकरियों में ही वरीयता दी जा रही है. इस मांग को लेकर जिलेभर के NCC कैडेट्स ने शहर में रैली निकाली और मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं को भी मिले समान अवसर
कैडेट्स का कहना है कि NCC कैडेट की गर्ल्स विंग के लिए सरकारी नौकरी में समान अवसर नहीं मिल रहे हैं. इस बात को लेकर भी कैडेट्स ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सौंपे गए ज्ञापन में NCC के छात्रों ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि, NCC की छात्राओं के लिए भी सरकारी नौकरी में समान अवसर देने के लिए सरकार पहल करें.

सीनियर कैडेट खिलेंद्र साहू का कहना है कि, 'NCC के छात्रों को सरकारी नौकरी में समान अवसर दिया जाना चाहिए. खासकर गर्ल्स कैडेट के लिए नौकरियों की भर्ती निकालनी चाहिए.'

पढ़ें-SPECIAL: कभी इनके बनाए दीये बढ़ाते थे राजघरानों की शान, आज नहीं हैं कद्रदान

शासन स्तर पर फैसला
इस मामले में SDM ओंकारलाल यदु का कहना है कि कैडेट्स सरकारी नौकरी में भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उनके ज्ञापन को शासन को भेजा जाएगा, जहां अंतिम फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details