राजनांदगांव:सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट की मांग को लेकर शुक्रवार को जिलेभर के NCC कैडेट्स सड़क पर उतरे. NCC कैडेट्स ने शहर में रैली निकालकर सरकार के रवैये के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.
कैडेट्स की मांग है कि, उन्हें सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाए. वहीं आयु सीमा में भी 2 वर्ष की छूट दी जाए. NCC कैडेट्स को वर्तमान में केवल सेना की नौकरियों में ही वरीयता दी जा रही है. इस मांग को लेकर जिलेभर के NCC कैडेट्स ने शहर में रैली निकाली और मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं को भी मिले समान अवसर
कैडेट्स का कहना है कि NCC कैडेट की गर्ल्स विंग के लिए सरकारी नौकरी में समान अवसर नहीं मिल रहे हैं. इस बात को लेकर भी कैडेट्स ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सौंपे गए ज्ञापन में NCC के छात्रों ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि, NCC की छात्राओं के लिए भी सरकारी नौकरी में समान अवसर देने के लिए सरकार पहल करें.