राजनांदगांव : जिले के बॉर्डर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 2 हाईवा को आग के हवाला कर दिया. आगजनी की इस घटना पर पुलिस को संदेह है क्योंकि घटना स्थल पर करीब 10 हाईवा मौजूद थे, लेकिन नक्सलियों ने दो हाईवा को ही टारगेट कर आग लगाई है.
राजनांदगांव : नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 2 हाईवा में लगाई आग - crime news of rajnandgaon
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 हाईवा में आग लगा दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक औंधी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव सरखेड़ा और गौतमपुर पेंदोडी के बीच सड़क निर्माण में लगे दो हाईवा को नक्सलियों ने आग लगा दी है. घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि निर्माण कार्य के दौरान तकरीबन 10 हाईवा मौके पर मौजूद थी, लेकिन नक्सलियों ने केवल दो हाईवा को ही आग लगाई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जा रही जांच
इस मामले में एएसपी यू.बी.एस चौहान का कहना है कि, 'तकरीबन 15 से 20 हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.