छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भारी पड़ी पुलिस, सामान छोड़कर भागे नक्सली - etv bharat

कटेंगा के जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ के बाद दर्जनभर नक्सली भाग खड़े हुए. मौके पर नक्सली अपना सामान छोड़कर फरार हुए.

naxalites run after police-naxalite encounter
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली

By

Published : Jul 1, 2020, 4:15 PM IST

राजनांदगांव: कटेंगा के जंगल में बीती रात को पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मौके पर तकरीबन एक दर्जन नक्सली मौजूद रहे. लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ होने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से सामान छोड़कर भाग गए. SP जितेंद्र शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्चिंग पार्टी को मौके से नक्सलियों के सामान मिले हैं. इसके साथ ही खून के धब्बे भी मौके पर दिखाई दिए है, जिससे इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए है. सर्चिंग पार्टी घायल नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भारी पड़ी पुलिस
जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली

लॉकडाउन के हालात में भी नक्सली जंगल में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है. बीती रात को नक्सली कटेंगा गांव के पास जंगल के रास्ते में एंबुश लगाने की तैयारी में थे. ITBP और जिला पुलिस बल को इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद सोमवार देर रात से ही पुलिस ने इलाके में बल तैनात कर दिया. इस बीच नक्सलियों को पुलिस की तैनाती की भनक लग गई और नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस कि सर्चिंग पार्टी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली


पढ़ें:दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या में शामिल 2 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर


रातभर डटी रही पुलिस पार्टी

घटना के बाद रात भर पुलिस पार्टी घटनास्थल पर मौजूद रही. सुबह सर्चिंग पार्टी ने इलाके को सर्च किया इस दौरान पुलिस पार्टी को नक्सलियों के सामान मिले हैं. SP जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मौके से नक्सलियों के पास से एंबुश लगाने के सामान मिले है. मौके से जमीन की खुदाई के लिए उपयोग किए जाने वाले सब्बल भी मिले है. इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली जंगल के रास्ते में सर्चिंग पार्टी के लिए एंबुश लगाने की तैयारी में थे.

सामान छोड़कर भागे नक्सली

पढ़ें:दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में 3 जवान घायल, मोबाइल और वॉकी टॉकी लूट ले गए नक्सली

घायल नक्सलियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग पार्टी को नक्सलियों के सामान के साथ मौके से खून के धब्बे भी दिखाई दिए. इस आधार पर पुलिस का मानना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. एसपी जितेंद्र शुक्ल के मुताबिक मौके पर तकरीबन 10 नक्सली मौजूद थे. इनमें कई घायल हुए है. सर्चिंग पार्टी घायल नक्सलियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें:EXCLUSIVE: झीरम कांड में बस्तर पुलिस के FIR के बाद कोर्ट पहुंची NIA

ABOUT THE AUTHOR

...view details