छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की शहीदी सप्ताह की तैयारियों पर पुलिस ने फेरा पानी - सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने इन दिनों नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिससे नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. कहीं से भी शहीदी सप्ताह के दौरान हिंसा की खबर नहीं मिली है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

By

Published : Jul 30, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:39 AM IST

राजनांदगांव: जिले में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह मनाने की तैयारियों पर इस बार पुलिस ने पानी फेर दिया है. बॉर्डर से लगे हुए इलाकों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर पुलिस ने नक्सलियों को इस बार शहीद सप्ताह मनाने से ही रोक दिया है.

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह पर ब्रेक

28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले इस शहीदी सप्ताह में नक्सली बॉर्डर से लगे इलाकों में जमकर धमाचौकड़ी मचाते थे. वहीं बैनर पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत का माहौल भी पैदा करते थे.

कहीं से नहीं मिली है कोई खबर
बता दें कि मोहला मानपुर से बकरकट्टा सल्हेवारा जैसे जोन में पुलिस ने नक्सलियों की धमाचौकड़ी रोकने के लिए जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है, जिससे इस बार नक्सलियों को शहीदी सप्ताह मनाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. अब तक पूरे जिले में कहीं से भी शहीदी सप्ताह मनाए जाने की खबर नहीं मिल पाई है. इससे माना जा रहा है कि पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के चलते नक्सली इस बार बैकफुट पर हैं.

पढ़ें: SPECIAL: सूख रही फसल, प्यासे हैं ताल, छत्तीसगढ़ में कम बारिश से हुआ बुरा हाल

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इस मामले में नक्सल ऑपरेशन हेड एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि शहीदी सप्ताह मनाया जाने की पूरे जिले भर से कोई भी जानकारी अब तक पुलिस को नहीं मिली है. बॉर्डर से लगे हुए थानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. वहीं फोर्स को भी ऐसे इलाकों में तैनात कर दिया गया है. जहां नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें पुलिस को मिली है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details