राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नक्सली मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं. बुधवार रात भी नक्सलियों ने बोरतलाव थाना क्षेत्र के खुर्सीपार गांव में एक शख्स की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है. नक्सलियों ने वारदात के बाद चौक के आसपास पर्चा भी फेंका है. पर्चे में कृषि कानून का विरोध करने की बात लिखी गई है.
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने बोरतलाव थाना क्षेत्र के खुर्सीपार गांव में रहने वाले मुंडा वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है. देर रात नक्सली मुंडा वर्मा को घर से उठा कर ले गए थे. रात में ही नदी के किनारे उसे गोली मार दी थी. नक्सलियों ने मुंडा वर्मा पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है.
मध्यप्रदेश में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद कवर्धा में हाई अलर्ट
एक महीने में चौथी वारदात
1 महीने के भीतर यह चौथी वारदात है. जिसमें नक्सलियों ने मासूम ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया है. लगातार नक्सली वनांचल के बॉर्डर से लगे इलाकों में अपनी चहल कदमी बढ़ाते हुए ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं. नक्सली ग्रामीणों पर मुखबिर होने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके पहले भी सरपंच पति की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से एसपीडी श्रवण एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ाई मौके पर पहुंचे हैं. एसपी ने नक्सलियों की इस कायराना करतूत को लेकर ग्रामीणों से उन्होंने चर्चा की है. इस मामले में एडिशनल एसपी कविलास टंडन का कहना है कि मामले की पुलिस जांच कर रही है. नक्सलियों को जल्दी ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.