छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: नक्सलियों ने बेटे के बाद पिता को भी उतारा मौत के घाट - बेटे के बाद बाप को भी मार डाला

नक्सलियों ने बीती रात औंधी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी और वारदात के बाद लाश को मृतक के घर के पास फेंक दिया.

naxalites-killed-one-old-man-in-rajnandgaon
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

By

Published : Apr 6, 2020, 1:20 PM IST

राजनांदगांव: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. लॉकडाउन होने के बाद भी नक्सली बॉर्डर से लगे गांवों में अब भी सक्रिय हैं. नक्सलियों ने बीती रात औंधी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या कर लाश को नक्सलियों ने उसके घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने औंधी निवासी ग्राम पटेल कोतलु राम की बीती रात हत्या कर दी. मृतक तकरीबन 57 साल का था. हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को उसके घर से कुछ ही दूरी पर फेंक दिया था. सुबह होने पर ग्रामीणों को इस बात की खबर मिली, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मृतक से नक्सलियों की पुरानी रंजिश थी. इसके पहले उसके बेटे की भी हत्या नक्सलियों ने की थी. माना जा रहा है कि किसी विवाद के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details