राजनांदगांव:राजनांदगांव के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा थाना के अलवर गांव में एक युवक की नक्सलियों ने हत्या कर (Naxalites kill villager in Rajnandgaon ) दी. हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंक (Naxalites kill villager) दिया. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 30 वर्षीय युवक रामजी घावड़े को मौत के घाट उतार दिया. पहले नक्सलियों ने उसे घर से आधी रात को अगवा किया फिर जंगल ले गए. उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को गाव के बाहर फेंक दिया
राजनांदगांव में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या यह भी पढ़ें:कोरबा में गरीबों की जमीन नामांतरण के लिए पटवारी ने तय कर रखा है रेट, तूल पकड़ा मामला
मुखबिरी के शक में उतारा मौत के घाट
नक्सलियों ने मदनवाड़ा थाना के कलवर और सहपाल गांव के बीच युवक का शव फेंक दिया (Rajnandgaon Naxalites kill villager ). बीते रात हथियारबंद नक्सली रामजी के घर पहुंचे. रामजी को घर से उठाया और अपने साथ ले गए. जिसके बाद नक्सलियों ने रामजी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रामजी के शव को गांव के बाहर फेंक दिया. जिसकी सूचना मदनवाड़ा पुलिस को दी गई.
एक माह के भीतर दूसरी हत्या
गौर हो कि एक महीने के भीतर ही नक्सलियों ने दूसरी बार हत्या की घटना को अंजाम दिया है. अब मानपुर क्षेत्र में नक्सली सक्रिय हो गए है और उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली ग्रामीण की हत्या कर रहे हैं.