छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने जंगल में छिपा रखा था डम्प, पुलिस ने किया जब्त - सर्चिंग

राजनांदगांव (Rajnandgaon) में नक्सलियों (Naxalites) का जंगल (Forest) में छिपाया डम्प पुलिस (Police) ने बरामद किया. नक्सल डम्प (naxal dump) से 1 नग, 12 बोर और 3 नग 315 बोर बंदूक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है.

Naxalites had hidden the dump in the forest
नक्सलियों ने जंगल में छिपा रखा था डम्प

By

Published : Nov 11, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 3:13 PM IST

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में पुलिस (Police) ने नक्सलियों (Naxalites) का जंगल (Forest) में छिपाया डम्प बरामद किया. बताया जा रहा है कि नक्सल डम्प से (naxal dump)1 नग, 12 बोर और 3 नग 315 बोर बंदूक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है.

बघेल सरकार पर बिलासपुर सांसद अरुण साव हमलावर, कहा- कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ अपराधियों का बना गढ़

पुलिस बल को मिली बड़ी सफलता

बंदूक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

वहीं, जिला पुलिस बल (district police force) आईटीबीपी डीआरजी(ITBP DRG), सीएएफ की संयुक्त कार्यवाही (Joint action of CAF) के दौरान डम्प जब्त किया गया. बता दें कि मामला बोरतलाव थाना क्षेत्र (Bortalao police station area) के ग्राम बुढ़ानछापर (budhaanachhaapar) के जंगल का है. दरअसल, जिला पुलिस बल आईटीबीपी डीआरजी सीएएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता जंगल में सर्चिंग (Searching) के दौरान मिली.

नक्सलियों का डम्प पुलिस ने किया जब्त

सर्चिंग अभियान के तहत मिली कामयाबी

बता दें कि आज राजनांदगांव में नक्सल अभियान के तहत पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत संचालित एक विशेष अभियान पर मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर, सहायक सेनानी अजय सिंह ITBP बोरतलाव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस बल को सर्चिंग अभियान के दौरान ग्राम बुढानछापर के करीब जंगल पहाड़ी में एक नक्सल डम्प बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली. बताया जा रहा है कि डम्प में एक नीले रंग के प्लास्टिक में हथियार, मेडिसीन, नक्सल साहित्य, नक्सल पाम्प्लेट, सोलर प्लेट, केबल वायर, इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक स्वीच, बैट्री, पुराने कपड़े, एक नग टार्च, पॉलीथीन, लोहे का प्लेट व ड्रील मशीन के कलपुर्जे, नक्सली बेनर, नक्सल दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है.

ये वस्तुएं भी हुई बरामद

वहीं, बरामद की गई वस्तुओं की बारिकी से जांच की जा रही है. साथ ही छुपाये हुए हथियार में एक नग 12 बोर का देशी कट्टा, 3 नग 315 बोर का देशी कट्टा होना पाया गया. जिसका उपयोग नक्सलियों द्वारा स्माल एक्शन टीम के माध्यम से सुरक्षा बलो को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा सकता था. वहीं, समय रहते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने इसे बरामद कर लिया.

Last Updated : Nov 11, 2021, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details