राजनांदगांव : 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अपने 19 साल पूरे करने जा रहा है. लेकिन आज भी राज्य नक्सल समस्या से लगातार जूझ रहा है. 19 साल में नक्सल समस्या लगातार बढ़ती रही.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर नक्सलियों ने अपना दायरा बढ़ाते हुए नया KB डिवीजन बना लिया है. इस बात का खुलासा कवर्धा जिले में नक्सलियों के बरामद डंप में मिले दस्तावेजों से हुआ है. कवर्धा जिले के तेरे गांव जंगल और चिल्फी घाटी के बीच 29 सितंबर को पुलिस ने नए डिवीजन के गठन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे.
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर लगातार चल रहे पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से नक्सलियों ने अपनी रणनीति बदल ली है. बैकफुट पर आते हुए नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से अपना ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर लगा दिया है.
यह है नए केबी डिवीजन का मतलब
3 साल के अंदर माओवादियों ने इस दूसरे डिवीजन को तैयार किया है. जिसका नाम मध्य प्रदेश के कान्हा और छत्तीसगढ़ के भोरमदेव के नाम पर KB डिवीजन रखा है. केबी डिवीजन में दो प्लाटून चल रहे हैं.
पढ़ें : मुठभेड़ में महिला नक्सली घायल, पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती