राजनांदगांवःमानपुर ब्लॉक के परदौनी गांव में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने परदौनी गांव के महिला सरपंच के पति की देर रात पीट-पीट कर हत्या कर दी है. वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था. सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
राजनांदगांवः नक्सलियों ने सरपंच के पति की पीट-पीटकर की हत्या - crime police
मानपुर ब्लॉक के परदौनी गांव में नक्सलियों ने एक महिला सरपंच के पति की देर रात पीट-पीट कर हत्या कर दी है. वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था. केस में पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में परदौनी के महिला सरपंच के पति की हत्या कर दी है. देर रात सशस्त्र नक्सली सरपंच के घर पहुंचे थे. घर पहुंचते ही सरपंच के पति को उठाकर मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान वो बुरी तरीह से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी. इसके बाद भी नक्सलियों ने उसे बेरहमी से पीटा और तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव को जंगल में फेंक दिया.
पढ़ें-नारायणपुरः IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, इलाज जारी
नक्सलियों और पुलिस के बीच हो चुकी है मुठभेड़
बीते साल परदौनी में नक्सलियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक एसआई एसके शर्मा शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने 15 दिन पहले ही एक ग्रामीण की हत्या की थी और अब महिला सरपंच के पति की हत्या कर नक्सलियों ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर साफ तौर पर कुछ कह नहीं रही है. एसपी डी श्रवण ने कहा कि मौके पर पुलिस पार्टी रवाना हो चुकी है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.