खैरागढ़ : शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजन महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने और पंडालों का निर्माण के साथ सजावट अंतिम दौर में है. शनिवार सुबह से ही मां की प्रतिमाएं स्थापित करने का दौर भी शुरू हो गया है.
ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं शुक्रवार को ही मूर्तिकारों के यहां से ले जाने की परंपरा शुरू हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ पंडालों में गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां की प्रतिमा का पट खुल गया है और दर्शन-पूजन शुरू हो गई है. शहरी इलाकों की बात करें तो कोरोना काल की वजह से पंडालों की संख्या में इस साल कमी देखी गई है. कहीं-कहीं ही देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित हो रही है. हालांकि इसका लोगों की भक्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है.