खैरागढ़:शनिवार 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्री की शुरूआत हो रही है. आदिशक्ति मां दुर्गा की भक्ति में शहर डूबने को तैयार है. जहां शहर में पंडालों की सजावट का अंतिम दौर शुरू हो चुका है, वही घरों-घर पूजा की तैयारी हो रही है. लेकिन जिलों में कलेक्टर ने पूजा-पाठ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसके अलावा देवी मंदिरों में लोग मनोकामना ज्योति कलश स्थाना के लिए पंजीयन कराने पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना की वजह से पंजीयन कराने वालों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.
शहर में कहीं-कहीं पूजा पंडाल बन रहा है, जहां मां शेरावाली अपने अनेक रूपों में भक्तों को दर्शन देंगी. लेकिन कोरोना काल की वजह से श्रद्धालु दूर से ही दर्शन कर पाएंगे. जहां माता रानी के भक्त नौ दिनों तक व्रत रखकर सुबह-शाम पूजा-आरती करेंगे, तो घरों से लेकर मंदिरों-पूजा पंडलों तक भक्तिमय माहौल रहेगा. शक्ति उपासना के पर्व में जितना उत्साह रहता है, उतना ही मन भक्ति का भाव में भी. लेकिन कोरोना काल का ऐसा समय चल रहा है कि लोग देवी मंदिरों, पूजा पंडालों में जाने के बजाय घर में भक्ति, पूजा-अर्चना करेंगे.
पढ़ें- शारदीय नवरात्रि: शक्ति उपासना के नौ दिन, जानिए मां के नौ रुपों की महिमा