राजनांदगांव में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों के हुनर को देख हो जाएंगे हैरान - प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ी
Sports News Rajnandgaon: राजनांदगांव में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. खास बात ये है कि, इस प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं
राजनांदगांव: दिग्विजय स्टेडियम इन दिनों गुलजार है. खिलाड़ियों की चहलकदमी से पूरा स्टेडियम चमक दमक रहा है. यहां पर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 27 नवंबर को दिव्यांग पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 120 महिला और 150 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. कोच, टीम मैनेजर और दूसरे सदस्य भी यहां पर पहुंचे हैं.
बास्केटबॉल की नर्सरी: राजनांदगांव को बास्केटबॉल की नर्सरी के तौर पर पहचाना जाता है. यहां पर बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता चल रही है. 23 नवंबर से 29 नवंबर तक ये चलेगा. दिग्विजय स्टेडियम में प्रतियोगिता का सारा इंतजाम है. दो चरणों में प्रतियोगिता को रखा गया है. पहला चरण 23 से 25 नवंबर तक का रहा. इसमें महिला दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुईंं. दूसरा चरण 27 नवंबर से, इसमें दिव्यांग पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं.
चैंपियन को मिलेगा थाईलैंड का टिकट: इस प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे शानदार होगा. उसका सिलेक्शन थाईलैंड में होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप में होगा. महिलाओं की 6 टीम और पुरुषों की 11 टीम इस प्रतियोगिता में शामिल है. दिव्यांग खिलाड़ी व्हीलचेयर में बैठकर खेल खेलते हैं. काफी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. देश के कई राज्यों से दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय स्टेडियम पहुंचे हैं.
कौन जीता, कौन हारा:कर्नाटक की टीम भी इस प्रतियोगिता में शरीक है. कर्नाटक के खिलाड़ी ने बताया कि, वह 2015 से बास्केटबॉल खेल रहे हैं. वह इंडिया भी खेल चुके हैं. जिसमें सिल्वर मेडल उन्हें मिल चुका है. सोमवार से पुरुष खिलाड़ियों के मैच की शुरुआत हुई. और कर्नाटक की टीम का पहला मैच था. कर्नाटक की टीम ने जीत दर्ज की. गुजरात की टीम से इनका मुकाबला था. खिलाड़ी ने कहा कि, राजनांदगांव आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि, पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेकर वह देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए.