छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 10 घंटे के भीतर मिला अपहृत नैतिक लुल्ला

राजनांदगांव के पूनम कॉलोनी से अपहृत आठ साल के बच्चे को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर खोज निकाला है.

10 घंटे के भीतर मिला अपहृत हुआ नैतिक लुल्ला
10 घंटे के भीतर मिला अपहृत हुआ नैतिक लुल्ला

By

Published : Dec 9, 2019, 5:30 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:01 AM IST

राजनांदगांव: पूनम कॉलोनी के होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के बेटे नैतिक को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर खोज निकाला है. नैतिक को रविवार शाम कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसे पुलिस ने सोमवार सुबह 5:00 बजे खोज निकाला और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

10 घंटे के भीतर मिला अपहृत हुआ नैतिक लुल्ला

मिली जानकारी के अनुसार पूनम कॉलोनी निवासी विनोद लुल्ला के बेटे नैतिक लुल्ला को अपहरणकर्ताओं ने रविवार शाम को उसके घर के पास से ही अगवा कर लिया था, तभी से पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही थी. शहर में हुई अपहरण की इस घटना ने राजनांदगांव पुलिस के कान खड़े कर दिए थे. लगातार पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिल रहा था, जिससे अपहरणकर्ताओं तक पहुंचा जा सके.

बिलासपुर से लौटे पिता विनोद लुल्ला को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज दिखाएं, तो विनोद ने एक अपहरणकर्ता को पहचान लिया उसने बताया कि यह आरोपी उसके यहां कैटरिंग सर्विस में काम करता है. इसके बाद पुलिस ने इस सुराग के आधार पर काम करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पुलिस महाराष्ट्र के साल्हेकसा गांव पहुंची, जहां कर्मचारी का निवास बताया गया था. पुलिस ने यहीं से नैतिक को बरामद किया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

बता दें, राजनांदगांव पुलिस जल्द ही इस मामले में पत्रकार वार्ता कर अपहरणकर्ताओं को पेश करेगी.

Last Updated : Dec 9, 2019, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details