राजनांदगांवः किसी भी इंसान का हक होता है कि मौत के बाद उसके शव का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार हो, लेकिन कोरोना काल ने हर किसी को मजबूर कर रख दिया है और इंसानी हक भी लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है राजनांदगांव के डोंगरगांव से, जहां नगर पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही ने शर्मनाक नजारा पेश किया. दरअसल बुधवार को यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इन लाशों को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला, तो नगर पंचायत कर्मचारियों ने कचरा उठाने वाली गाड़ियों से ही लाशों को मुक्तिधाम भेज दिया.
परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
मरीज के परिजनों ने बताया कि नगर पंचायत डोंगरगांव में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में बुधवार को कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई. इनमें जरवाही निवासी बुधियारिन बाई, आसरा निवासी प्रेमलता और निर्मला बाई शामिल हैं. मौत के बाद शव को प्रोटोकॉल के तहत मुक्तिधाम (crematorium) भेजा जाना था, लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए शव को कचरा उठाने वाली गाड़ी से ही मुक्तिधाम भेज दिया.
रायपुर में ट्रक बने शव वाहन, मुक्तिधामों तक लाई जा रही हैं लाशें
डॉ किरण गायकवाड़ ने बताया कि तीनों महिलाओं का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था. उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं को एक दिन पहले ही कोविड 19 सेंटर में भर्ती कराया गया था.