राजनांदगांव: नगर निगम ने शहर के लोगों को रोग मुक्त रखने के लिए एक अच्छी पहल की है. 7 सितंबर को नगर निगम शहर के 51 वार्डों में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
लोगों को स्वस्थ करने का निगम ने उठाया बीड़ा इस दो दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में नगर निगम गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज की सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ निशुल्क इलाज कराएगा. इस कैंप में लगभग 13 बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल करने की स्वीकृति मिल चुकी है.
इन बीमारी से पीड़ित मरीजों का होगा इलाज
- नगर निगम की ओर से आयोजित इस कैंप में डायबिटीज, बीपी, टीबी, मलेरिया, डेंगू, स्त्री रोग, कैंसर, दंत रोग, चर्म रोग, न्यूरो, ह्रदय रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा.
- इसके साथ ही शिशु रोग के लिए भी अलग से डॉक्टरों की टीम कैंप में मौजूद रहेगी.
कराना होगा पंजीयन
- मेगा हेल्थ कैंप के जरिए इलाज कराने के लिए लोगों को सबसे पहले पंजीयन कराना होगा. नगर निगम ने इसकी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने की तैयारी की है.
- कैंप में पंजीयन काउंटर अलग से लगाए जाने की तैयारी भी की जा रही है.
लोगों के स्वास्थ्य की चिंता
इस मामले में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि नगरी सीमा में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर नगर निगम हमेशा से गंभीर रहा है. बारिश के मौसम में लोग अधिक बीमार पड़ते हैं. वहीं कई पुरानी बीमारी के लक्षण भी इस मौसम में ज्यादा उभरते हैं.