राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों के बिना काम से बाहर निकलने पर भी रोक है. इस बीच लोगों का हौसला बढ़ाने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए कहीं पुलिस गाना गा रही है, तो कोई रैप सॉन्ग बनाकर जागरूकता फैला रहा है. कोई गुल्लक तोड़कर लोगों की मदद कर रहा है, तो कोई मास्क बनाकर इसका निःशुल्क वितरण कर रहा है.
इस कड़ी में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के एमए संगीत चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने गाने के जरिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इन्होंने कोरोना के खिलाफ संगीत की तान छेड़ी है. विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने गुरूजनों के मार्गदर्शन में ‘कोरोना से डरो ना’ नाम का वीडिया सॉन्ग तैयार किया है.
जब बात संगीत की हो, तो खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्र कैसे पीछे रहते. चार छात्रों ने मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए गाना तैयार किया है, जिसे क्लासिकल टच दिया गया है. इस वीडिया सॉन्ग में छात्रों ने लोगों से कोरोना से नहीं डरने की अपील की है. वहीं कोरोना की रोकथाम का संदेश दिया गया है. खास बात यह है कि पूरा वीडियो बनाने से लेकर कंपोजिशन तक छात्राें ने खुद ही की है.
छात्रों को गुरूजनों से मिली प्रेरणा
संगीत विभाग के फाइनल ईयर के छात्र किशन, भानू, ऋषभ और चंद्रेश ने पूरा वीडियो तैयार किया है. उन्हें विश्विवद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजन यादव की कविता से इस गाने को कंपोज करने की प्रेरणा मिली. छात्राें ने संगीत विभाग के गुरू दिवाकर कश्यप, नयन दत्त और लिकेश्वर के मार्गदशन पर यह गाना तैयार किया है. उन्हें गुरूजनों से क्लासिकल वीडियो बनाने की सलाह मिली, जिसके बाद छात्र वीडियो बनाने में जुट गए.