छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: संगीत के छात्रों ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी तान, आप भी सुनिए - students appealed to stay at home through song

लॉकडाउन के दौरान खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने कोरोना वायरस को लेकर एक गाना तैयार किया है. छात्रों ने अपने गुरू के मार्गदर्शन पर यह गाना कंपोज किया है. खास बात यह है कि इसे क्लासिकल टच दिया गया है. गाने के माध्यम से छात्र लोगों से घर पर रहने की अपील करते नजर आए.

Students made a song on Corona
छात्रों ने कोरोना पर बनाया गाना

By

Published : Apr 9, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 1:55 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों के बिना काम से बाहर निकलने पर भी रोक है. इस बीच लोगों का हौसला बढ़ाने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए कहीं पुलिस गाना गा रही है, तो कोई रैप सॉन्ग बनाकर जागरूकता फैला रहा है. कोई गुल्लक तोड़कर लोगों की मदद कर रहा है, तो कोई मास्क बनाकर इसका निःशुल्क वितरण कर रहा है.

संगीत विवि के छात्रों की पहल, बनाया 'कोरोना से डरो ना' सॉन्ग

इस कड़ी में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के एमए संगीत चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने गाने के जरिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इन्होंने कोरोना के खिलाफ संगीत की तान छेड़ी है. विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने गुरूजनों के मार्गदर्शन में ‘कोरोना से डरो ना’ नाम का वीडिया सॉन्ग तैयार किया है.

जब बात संगीत की हो, तो खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्र कैसे पीछे रहते. चार छात्रों ने मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए गाना तैयार किया है, जिसे क्लासिकल टच दिया गया है. इस वीडिया सॉन्ग में छात्रों ने लोगों से कोरोना से नहीं डरने की अपील की है. वहीं कोरोना की रोकथाम का संदेश दिया गया है. खास बात यह है कि पूरा वीडियो बनाने से लेकर कंपोजिशन तक छात्राें ने खुद ही की है.

छात्रों को गुरूजनों से मिली प्रेरणा

संगीत विभाग के फाइनल ईयर के छात्र किशन, भानू, ऋषभ और चंद्रेश ने पूरा वीडियो तैयार किया है. उन्हें विश्विवद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजन यादव की कविता से इस गाने को कंपोज करने की प्रेरणा मिली. छात्राें ने संगीत विभाग के गुरू दिवाकर कश्यप, नयन दत्त और लिकेश्वर के मार्गदशन पर यह गाना तैयार किया है. उन्हें गुरूजनों से क्लासिकल वीडियो बनाने की सलाह मिली, जिसके बाद छात्र वीडियो बनाने में जुट गए.

एक रात में बनाया वीडियो

प्लानिंग बनने के बाद छात्रों ने रातभर में ही वीडियो तैयार कर लिया. उनका कहना है कि दिन तो बाकी कामों मेंं बीत जाता है. इस वजह से छात्रों ने रात में वीडियो बनाने का निर्णय लिया. छात्रों के सामंजस्य ने वीडियो के कंपोजिशन को आसान बना दिया और ऐसे बना ‘कोरोना से डरो ना’ गाना, जिसे छात्रों ने बड़ी खूबसूरती के साथ पेश किया है.

एमपी-बिहार के हैं स्टूडेंट

वीडियाे में शामिल भानू मध्यप्रदेश से हैं, वहीं चंद्रेश और ऋषभ बिहार के रहने वाले हैं. लॉकडाउन के बाद से छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में ही क्वॉरंटाइन हैं. वे घरवालों से बस फोन के मध्यम से ही संपर्क कर पाते हैं. उनका कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन जरूरी है, इसके लिए लोगों को घर पर ही रहना चाहिए.

लोगों से घर पर रहने की अपील

विश्वविद्यालय के छात्रों ने ETV भारत के माध्यम से अपने घर वालों सहित देश के लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. उनका कहना है कि लोग खुद घर में रहकर अपना और दूसरों के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं, क्योंकि कोराेना वायरस के खिलाफ हमें लंबी लड़ाई लड़नी है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details