छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: खुलेआम हो रही है मुरूम की चोरी, अधिकारी मौन

डोंगरगांव में दिनरात हो रहे मुरूम के अवैध खनन से ग्रामीणों में भय का माहौल है. मुरूम ठेकेदार बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है.

murum in rajnandgaon
मुरूम की चोरी

By

Published : Jun 26, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 2:29 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव: डोंगरगांव जनपद पंचायत के गिरगांव में खुलेआम बेखौफ होकर अधिकारियों के नाक के नीचे से मुरूम की चोरी की जा रही है. वैसे तो ग्राम गिरगांव काफी पहले से मुरूम माफियाओं की नजर में है. मालूम हो कि कभी इस क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम था, लेकिन इन मुरूम माफियाओं ने अपने फायदे के लिए सबकुछ बर्बाद कर दिया.

खुलेआम हो रही है मुरूम की चोरी

गिरगांव के चारागाह की मुरूम माफिया और रसूखदारों की शह पर मशीन लगाकर खुदाई की जा रही है. मुरूम की चोरी से शासन को राजस्व की क्षति हो रही है. साथ ही गांव के मवेशियों के सामने चराई का संकट बढ़ रहा है. वहीं मुरूम ठेकेदार बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के लिए हो रहा मुरुम खनन, ग्रामीणों की जान के लिए बना खतरा


जिम्मेदारों का गोलमोल जवाब

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उत्खनित खेत्र कितनी शासकीय और कितनी निजी भूमि है. इस मामले में क्षेत्र के राजस्व अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

दुर्घटना को निमंत्रण

मुरूम माफिया नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. मुरूम माफिया मानसून से पहले एक बार फिर सक्रिय हैं और बारिश से पहले ज्यादा से ज्यादा मुरूम का खनन कर स्टॉक कर रहे हैं. मुरुम की ये खुदाई यहां के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. खुदाई के बाद बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं, जो बरसात में जानलेवा साबित हो सकते हैं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details