राजनांदगांव/डोंगरगांव: डोंगरगांव जनपद पंचायत के गिरगांव में खुलेआम बेखौफ होकर अधिकारियों के नाक के नीचे से मुरूम की चोरी की जा रही है. वैसे तो ग्राम गिरगांव काफी पहले से मुरूम माफियाओं की नजर में है. मालूम हो कि कभी इस क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम था, लेकिन इन मुरूम माफियाओं ने अपने फायदे के लिए सबकुछ बर्बाद कर दिया.
गिरगांव के चारागाह की मुरूम माफिया और रसूखदारों की शह पर मशीन लगाकर खुदाई की जा रही है. मुरूम की चोरी से शासन को राजस्व की क्षति हो रही है. साथ ही गांव के मवेशियों के सामने चराई का संकट बढ़ रहा है. वहीं मुरूम ठेकेदार बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के लिए हो रहा मुरुम खनन, ग्रामीणों की जान के लिए बना खतरा