राजानांदगांव: राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र Lalbagh police station area में युवक ओम प्रकाश साहू (26) की एक नाबालिग ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की सुबह 8.30 बजे नाबालिग ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद युवक को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. minor killed a young man with a sharp weapon
जानिए पूरा मामला:युवक कुछ काम से आया हुआ था. इस दौरान नाबालिग ने धारदार हथियार से बाइक सवार युवक की हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. आपसी विवाद में ही नाबालिग ने इतना बड़ा कदम उठाते हुए युवक की जान ले ली. लालबाग थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जुवेलाइन कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.