छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंध की वजह से विवाद के बाद हत्या

Rajnandgaon crime news राजनांदगांव पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. 3 दिन पहले युवक को गोली मारकर शिवनाथ नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है. निर्मम हत्या की वजह आरोपी के भाई के साथ मृतक की माता का अवैध संबंध होना बताया जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और वाहन बरामद कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही.

Murder after dispute over illegal relationship
राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

By

Published : Sep 27, 2022, 6:36 PM IST

राजनांदगांव: शहर के तुलसीपुर बख्तावर चाल में रहने वाले युवक आदित्य सौदागर की बीते दिनों गोली मारकर हत्या (Murder after dispute over illegal relationship) कर दी गई थी. इसके बाद स्कूटी से शव को ले जाकर मोहारा में फेंक दिया गया. हत्या के आरोप में पुलिस ने रमेश साहू उर्फ पिंटू खपट्टा उम्र 30,जावेद खान उम्र 20 और युवराज उम्र 18 सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. Rajnandgaon crime news

अवैध संबंध की वजह से विवाद के बाद हत्या: पुलिस के मुताबिक रमेश साहू के छोटे भाई का मृतक आदित्य सौदागर की मां के साथ नाजायज संबंध था. जिसकी वजह से आए दिन दोनों के बीच जुबानी विवाद होते रहता था. मृतक आदित्य सौदागर रमेश साहू के छोटे भाई को मारने की धमकी देते रहता था. हत्या के दिन सुबह रमेश साहू ने अपने साथियों के साथ आदित्य सौदागर को मारने का प्लान बनाया और प्लानिंग के तहत उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शिवनाथ नदी में फेंक दिया.

सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच: राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि '' शिवनाथ नदी के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान आदित्य सौदागर उम्र 19 के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर द्वारा दी गई रिपोर्ट में सामने आया कि गोली मारकर हत्या की गई है. बसंतपुर और चिखली चौकी, चीता स्क्वायड की टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि तीन लोग स्कूटी में जा रहे हैं. स्कूटी में बीच में बैठा हुए शख्स का पैर जमीन में लगातार घसीटते हुए जा रहा है. पोस्टमार्टम में भी यही बात सामने आई थी.''

यह भी पढ़ें:राजनांदगांव में आरक्षक की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

शिवनाथ नदी में फेंका दिया था लाश: राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि '' तफ्तीश के दौरान पता चला कि आरोपी रमेश साहू के छोटे भाई का मृतक आदित्य की मां के साथ नाजायज संबंध था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहता था. आदित्य रमेश को उसके छोटे भाई को मारने की बात कहता था. इस पर रमेश साहू ने अपने साथियों के साथ आदित्य को मारने का प्लान बनाया. 23 सितंबर की रात गोली मारकर उसकी हत्या कर शिवनाथ नदी में लाश फेंक दिया.'' पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 5 नग जिंदा कारतूस और एक नग खाली खोखा बरामद किया गया है. पिस्टल और कारतूस के संबंध में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details