छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रंग लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद, चाकू मारकर दो लोगों की हत्या

राजनांदगांव के करियाटोला गांव में दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जिसकी बाद दो आदिवासियों की हत्या कर दी गई.

murder accused arrested
मृतक का परिवार

By

Published : Mar 11, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:42 PM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव ब्लॉक के करियाटोला गांव में दबंगों पर गांव के आदिवासी परिवार के दो सदस्यों की हत्या करने का आरोप है. इसी के साथ ही घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दबंगों ने दोनों युवकों को चाकू से बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

रंग लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद

जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर करियाटोला गांव में दबंगों ने दो लोगों की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक होली में रंग लगाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए लड़ाई हो गई थी. रंग लगाने से भड़के दबंग परिवार के तीन लोगों ने गणेश पटौदी और कृपाराम की जमकर पिटाई कर दी.

चाकू मारकर की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही युवक की मां मौके पर पहुंची, जहां उसकी आंखों के सामने ही उसके बेटे और पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं बीच बचाव में आए उसके दूसरे और बेटे कोमल पटौदी और एक व्यक्ति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.

गांववालों ने की कार्रवाई की मांग

घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है. गांव के लोगों का कहना है कि दबंग परिवार लगातार गांव में किसी न किसी घटना को अंजाम देते आ रहा है. गांववालों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी लिए गए हैं.

मौके पर पहुंचे एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में पूछताछ की जा रही है हत्याकांड में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details