खैरागढ़/राजनांदगांव: शहर, जिले या राज्य में कोरोना का संक्रमण प्रवासियों के लौटने से ही बढ़ा है. कई क्वॉरेंटाइन सेंटर से ही मजदूर या प्रवासी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.ETV भारत ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में बरती जा रही लापरवाही का भी खुलासा किया था. जिसे देखते हुए अब पालिका ने मुहिम छेड़ी है.
इसके तहत अब पालिका ने रोजाना सेंटरों को सैनिटाइज करने का निर्देश जारी किया है. इसके तहत शहर के अमलीपारा, सोनेसरार, धनेली, अमलीडीह, लालपुर, मोंगरा, पिपरिया वार्ड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. साथ ही अब रोजना क्वॉरेंटाइन सेंटरों को सैनिटाइज करने की योजना है.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों को रोजाना किया जाएगा सैनिटाइज
जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अन्य प्रदेशों से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी कोरोना काल में संक्रमित एरिया से लौटे हैं.अब तक जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटरों से ही कोराेना मरीज निकल रहे हैं. यही वजह है कि अब क्वॉरेंटाइन सेंटरों को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके.