छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नगर निगम ने लगाया आवास मेला - मोर मकान मोर आस योजना

राजनांदगांव नगर निगम ने किराए के मकान में रहने वाले लोगों के लिए आवास मेले का आयोजन किया. मोर मकान मोर आस योजना के तहत निगम ने यह कार्यक्रम किया. लेकिन मकान के लिए बेहद कम लोग आयोजन में पहुंचे.

housing fair in Rajnandgaon
राजनांदगांव में नगर निगम की पहल

By

Published : May 13, 2023, 9:31 PM IST

आवास मेले में जुटे लोग

राजनांदगांव:मोर मकान मोर आस योजना के तहत शनिवार को राजनांदगांव नगर निगम के सभागृह में आवास मेले का आयोजन किया गया. इसमें हितग्राहियों को योजना के संबंंध में जानकारियां दी गई और फॉर्म भी भरवाए गए. मेले में कई बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए, जिन्होंने कम ब्याज दरों वाले लोन की जानकारियां लोगों को दी.

"प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1570 मकान बनाए गए हैं. जिसमें से 1533 मकानों का आवंटन किया जाना है. वहीं शेष मकानों का आवंटन व्यवस्थापन के तहत अन्य हितग्राहियों को कर दिया गया है. शासन की मोर मकान मोर आस योजना के तहत हितग्राहियों को आवास का आवंटन किए जाने हेतु आवास मेले का आयोजन आज किया गया है."-यूके रामटेके, नोडल अधिकारी, पीएम आवास योजना राजनांदगांव

  1. सरकारी दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाले व्यापारियों पर निगम ने की कार्रवाई
  2. भूपेश बघेल को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा : रमन सिंह
  3. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे: टीएस सिंहदेव

लोगों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी:आवास मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नहीं दिखा. मकान लेने की राशि ज्यादा होने के चलते केवल 50-60 लोग ही मेले में पहुंचे. निगम ने हितग्राहियों को जानकारी दी कि, निगम सीमाक्षेत्र के लखोली, मोहारा, रेवाडीह, पेण्ड्री जैसे जगहों पर मकान उपलब्ध हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम ने 1 बीएचके के घर बनवाए हैं. इन घरों को लागत मूल्य पर लॉटरी के माध्यम से आबंटन करने की योजना निगम ने बनाई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख 76 हजार से 3 लाख तक के घर उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details