छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार योजनाओं के नाम पर कर रही ढोंग: संतोष पांडेय - छत्तीसगढ़ सरकार

राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद संतोष पांडेय ने 'गोधन न्याय योजना' को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार योजनाओं के नाम ढोंग कर रही है.

mp-santosh-pandey-statement-about-godhan-nyay-scheme-in-rajnadgaon
सांसद ने शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की

By

Published : Jul 21, 2020, 3:39 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:41 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ में राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय ने 'गोधन न्याय योजना' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ढोंग बताया है. इसके अलावा सांसद ने योजना के फिसड्डी होने की बात कही है. इसके साथ ही सांसद ने सरकार की कुछ कार्रवाईयों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं सांसद ने बुंदेली में शिशु मंदिर स्कूल को तोड़े जाने को लेकर भी सरकार को घेरा.

राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय

SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम

दरअसल, सोमवार को सांसद संतोष पांडेय खैरागढ़ इलाके के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आम जन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी हित में काम करने की बात कही. उन्होंने जनता की समस्याओं को सामने लाने की भी बात कही.

सांसद ने शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की

छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी, हजारों पशुपालकों ने बेचा गोबर

बुंदेली में शिशु मंदिर तोड़कर शराब भट्ठी बनवाया
राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार योजनाओं के नाम पर ढोंग कर रही है. सरकार ने बुंदेली में शराब दुकान बनवाने के लिए शिशु मंदिर स्कूल को तुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि जहां से अच्छे छात्र निकलते थे, वहां शराब दुकान बनवा दिया गया है. इससे सरकार की मानसिकता समझ में आती है.

बीजापुर में संसदीय सचिव और विधायक ने किया 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ

मंदिरों में टेका मत्था

शहर के दौरे के दौरान सांसद ने शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. वहीं मत्था टेककर लोगों की खुशहाली की दुआ भी मांगी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई भी उपस्थित थे. सांसद ने लोगों को कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन करने की बात कही. सांसद ने जल्द कोरोना को मिलकर हराने की बात कही.

Last Updated : Jul 21, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details