राजनांदगांव: खैरागढ़ में राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय ने 'गोधन न्याय योजना' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ढोंग बताया है. इसके अलावा सांसद ने योजना के फिसड्डी होने की बात कही है. इसके साथ ही सांसद ने सरकार की कुछ कार्रवाईयों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं सांसद ने बुंदेली में शिशु मंदिर स्कूल को तोड़े जाने को लेकर भी सरकार को घेरा.
SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम
दरअसल, सोमवार को सांसद संतोष पांडेय खैरागढ़ इलाके के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आम जन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी हित में काम करने की बात कही. उन्होंने जनता की समस्याओं को सामने लाने की भी बात कही.
छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी, हजारों पशुपालकों ने बेचा गोबर