छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार के लिए दिए 21 लाख रुपए - राजनांदगांव में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार

सांसद संतोष पांडे ने 21 लाख रुपए का चेक कलेक्टर टीके वर्मा को सौंपा है. कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए अब सांसद संतोष पांडे ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं.

MP Santosh Pandey
सांसद संतोष पांडे

By

Published : Apr 13, 2021, 8:33 PM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए अब सांसद संतोष पांडे ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. सांसद संतोष पांडे ने अपने सांसद निधि से 21 लाख की राशि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और उपकरण खरीदी करने के लिए दिए हैं. सांसद संतोष पांडे ने 21 लाख रुपए का चेक कलेक्टर टीके वर्मा को सौंपा है.

सांसद ने की मदद

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास आवश्यक उपकरणों की कमी हो रही है. जिले के अस्पतालों में अधिकांश में ऑक्सीजन सिलेंडर, सीटी स्कैन मशीन सहित अन्य जरूरी उपकरणों की जरूरत महसूस की जा रही है. ऐसी स्थिति में सांसद संतोष पांडे ने अपनी सांसद निधि से 21 लाख की राशि आवश्यक उपकरण खरीदी करने के लिए दिए हैं.

दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

बेकाबू हो रहे हालात

जिले में अबतक 32 हजार 588 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 23 हजार 333 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 8971 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 284 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है.

जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 1284 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

सांसद संतोष पांडे ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. इसके लिए हर संभव मदद की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी संस्थाओं से भी मदद की अपील की है, ताकि जिले में स्वास्थ सुविधाओं को और भी बेहतर किया जा सके. साथ ही लोगों को आवश्यक सुविधाएं मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details