कवर्धा:लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने मोदी सरकार के लिए गए फैसलों की जमकर तारीफ करते हुए अनुच्छेद 370 और तीन तलाक बिल के पास होने पर देशहित में महत्वपूर्ण कदम बताया है.
सांसद संतोष पांडेय ने मोदी सरकार के लिए गए फैसलों की तारीफ लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
कवर्धा भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पांडेय ने कहा कि '17 जून से शुरू संसद 7 अगस्त तक चली. सत्र के दौरान 36 बिल पास हुए और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. यह सन् 1952 के बाद का सबसे सफल सत्र रहा'.
वादा किया पूरा
उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने यह नारा दिया था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेगा, जिसके बाद जब हमारी सरकार बहुमत में आई, तो हमने फैसला लिया कि हम अनुच्छेद- 370 को हटायेंगे और हमने हटाया. साथ ही दोहरी नागरिकता का भी विरोध हम करते रहे हैं जो अब खत्म हो जाएगा'.
'कश्मीर में फहराया जाएगा राष्ट्रध्वज'
उन्होंने कश्मीर पर कहा कि 'अनुच्छेद-370 के चलते वहां दो झंडे थे, लेकिन तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता था पर अब भारत का राष्ट्रध्वज कश्मीर में फहराया जाएगा'