राजनांदगांव:जिले में महिला उत्पीड़न के मामले थमे नहीं है. वहीं डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छीपा में एक महिला के साथ उसकी मामी सास द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस केस में पीड़ित दंपत्ति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि पिटाई में बहू के सिर से बाल तक उखाड़ लिए गए.
पीड़ित दंपत्ति ने लगाया मामी सास पर मारपीट का आरोप - राजनांदगांव पुलिस
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छीपा में सास पर बहू के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित दंपति ने बताया कि पीड़िता का पति कमलेश वर्मा बचपन से ही अपने नाना के यहां रहता था. उसके नाना ने ही कमलेश का पालन पोषण कर बड़ा किया और उसकी शादी भी कराई. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन कमलेश की छोटी मामी लुकेश्वरी वर्मा ने अपने बहू पर अत्याचार करना शुरू कर दिया. जिससे परेशान होकर पीड़ित बहू और उसके पति कमलेश वर्मा ने अपनी मामी से अलग हो गए. लेकिन बीते 19 अगस्त को मामी लुकेश्वरी वर्मा ने अपने भांजे के गैर हाजिरी में पूर्णिमा से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इस मामले की पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
पीड़िता ने इस केस को लेकर आरोप लगाया कि थाना डोंगरगढ में गये तो मामला को गंभीरता से नहीं लिया गया. आरोपी पक्ष को थाने में बुलाकर समझौता करा दिया गया, लेकिन थाने से समझौता होने के बाद भी मामी लुकेश्वरी ने पीड़िता से मारपीट की. इससे परेशान होकर पीड़िता फिर से पुलिस थाना डोंगरगढ गई और एफआईआर कराया. दूसरे दिन आरोपी पक्ष ने भी पीड़िता के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कराया है. पूरे केस में पुलिस जांच कर रही है. अभी तक पुलिस की तरफ से इस केस में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.