राजनांदगांवः जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. डोंगरगढ़ शहर में बेटे की मौत के बाद मां ने उसकी याद में रो रोकर दम तोड़ दिया.
मां और बेटे की मौत के बाद खैरागढ़ रोड स्थित बोपचे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया. घर से मां-बेटे की अर्थियां एक साथ निकली. दोनों का अंतिम संस्कार भी साथ किया गया.