छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में बेटे की मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम - A young man dies in Rajnandgaon

राजनांदगांव जिले में एक हृदय विदारक घटना घटी है. यहां बेटे की मौत के बाद मां ने भी अपना दम तोड़ दिया. दोनों का अंतिम संस्कार साथ किया गया.

Mother son dies in Rajnandgaon
राजनांदगांव में मां बेटे की मौत

By

Published : Apr 11, 2021, 11:12 AM IST

राजनांदगांवः जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. डोंगरगढ़ शहर में बेटे की मौत के बाद मां ने उसकी याद में रो रोकर दम तोड़ दिया.

मां और बेटे की मौत के बाद खैरागढ़ रोड स्थित बोपचे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया. घर से मां-बेटे की अर्थियां एक साथ निकली. दोनों का अंतिम संस्कार भी साथ किया गया.

राजनांदगांव में कोरोना से 11 साल के मासूम की मौत

बेटे को था बुखार

मिली जानकारी में पता चला कि संजय बोपचे को 2 दिनों से बुखार था. शनिवार को बोपचे ने बुखार में ही नहा लिया. बीपी कम होने के चलते उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत का सदमा उसकी मां नहीं झेल पाई. आखिर में रोते-रोते उसने भी अपना दम तोड़ दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details